
प्रस्तावित ग्राम पंचायत धर्मधारी को लेकर गाजनगढ सवाईपुरा के ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन,





पाली रोहट क्षेत्र में नई प्रस्तावित ग्राम पंचायत धर्मधारी को लेकर गाजन गढ़ वह सवाईपुरा के ग्राम वासियों ने शनिवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया हालांकि शनिवार को छुट्टी थी मगर जिला कलेक्टर के निवास स्थान पर गार्ड को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत धर्मधारी की जगह ग्राम पंचायत मुख्यालय गाजनगढ़ में हो। दोनों गांव के ग्राम वासि गाजनगढ़ व सवाईपुरा ने ज्ञापन में लिखकर दिया है। अगर सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो हमें यथा स्थिति रखा जाए गाजन गढ़ को खारड़ा में सवाईपुरा को चोटिला में रखा जाए। ग्राम वासियों ने रोहट एसडीएम को भी ज्ञापन दिया । इस मौके पर सवाईपुरा से गोपाराम पटेल, गंगाराम, सुरजा राम ,राणा राम ,लक्ष्मण राम ,सरवन राम, पुखराज मेघवाल , भगाराम सरगरा, गाजनगढ़ से भंवरलाल पटेल दुर्गाराम, ढलाराम काग, ढलाराम सुथार,दोलाराम पटेल, भेरा राम, भाना राम सोलंकी, उदाराम, भीमाराम, नेनाराम, सहित ग्रामवासी गाजनगढ़ सवाईपुरा मौजूद रहे।