
प्रेस नोट
नागपूर शहर
प्रति,
मां. मुख्यमंत्री साहेब
महाराष्ट्र राज्य
*विषय:- दंगाइयों द्वारा पोलिस अधिकारियो (DCP) पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला करने वाले असामाजिक तत्वों के लोगो के घर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही करने बाबत*
महोदय,
सेवा में निवेदन है की 24 घंटे देश हित में ड्यूटी कर जनता की रक्षा करने वाले पोलिस अधिकारी, कर्मचारी सदैव तत्पर रहते हैं मगर क्या उनके जानमाल की रक्षा हो सके यह जरूरी नहीं क्या वो इंसान नही क्या उनके पीछा उनका परिवार नही या उन्हें चोट पहुंचे या घायल कीया जाय तो उन्हे दर्द नही होता ऐसा तो नहीं 17 मार्च 2025 दिन सोमवार शायद ही कोई ऐसा होंगा जो यह दिन भूल सकेगा क्योंकि इसी दिन नागपुर शहर में असामाजिक तत्वों के अनपढ़ जाहिल, गवार किस्म के लोगो ने पोलिस अधिकारीयो और कर्मचारियो ईत्यादीयो पर पत्थर बाजी की तथा आम जनता के वाहनों को भी जला दिया था इसके बावजूद उनके मन में बदले की आग ने उन्हें पोलिस के ऊपर हमला करने से भी नही रोका ऐसा ही एक वाक्या जनता व मीडिया सभी के सामने आया है जब झोंन 5 के एक ईमानदार अधिकारी पोलिस उपायुक्त निकेदन कदम अपने टीम के साथ पथरबाजी करने वालो का पीछा कर एक गली में पहुंचे तब दंगाइयों ने उल्टा पोलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया जिसमे निकेदन कदम जो की ऑन ड्यूटी पर रहते हुवे उन्होंने दंगा करने वालो को ऐसा अनर्थ करने से रोकने की भरपूर कोशिश की तो उन दंगाईयो ने उनपर धारदार कुल्हाडी से ही वार कर प्राणघातक हमला कर दीया जिसमे उनका हाथ गंभीर रूप से खुन से लटपथ होकर बुरी तरह जख्मी हो गया उनके अलावा दंगे में घायल अधिकारियो में आर्थिक गुन्हे शाखा के उपायुक्त शशिकांत सातव, यातायात विभाग के अर्चित चांडक का भी समावेश है फिर भी इन अधिकारियो ने अपनी जान की बाजी लगाकर नागपुर शहर को शांत रखने की हर यथा संभव कोशिश की हार नहीं मानी यदि वह चाहते तो खुद की जान बचाने को लेकर उस व्यक्ति को भी सबक सिखा सकते थे मगर आज वे कही ना कही एक सरकारी नौकरी में होकर दायरे में है मतलब एक बंधन में बंधे है जो उन्हें क़ानून को हाथ में नहीं लेने से रोक रहा था इस बात को ध्यान में रखकर उन्होंने उस हमलावर को नुकसान नहीं पहुंचाया फिर भी क्या यह मानवाधिकार का उल्लघंन नही की कोई अपनी ड्यूटी पर जनता की सुरक्षा के लिए तैनात हूवा हो और उनके ऊपर ही कोई असामाजिक तत्व जानलेवा हमला कर दे मानो उसे कानून का बिलकुल भी डर नही ऐसा प्रतीत होता है इसके विपरित उत्तर प्रदेश में योगी सरकार स्टाइल में यदि इन दंगा करने वालो को सबक सिखाया जाए तो सबसे पहले इनके घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए जिससे इन्हे पता चले की किसी कानून के रक्षक पर हमला करना क्या होता है इसके अलावा यदि कोई पोलिस पर जानलेवा हमला करे तो उसके बदले खुद की जान बचाने के उद्देश से सेल्फ डिफेंस में दी गई बंदूक की गोली चलाने का उन्हे भी अधिकार मिले साथ ही ऐसी भयानक स्थिति से निपटने के लिए दमदार कडक शस्त्र भी दिए जाए की वे जनता की जानमाल की सुरक्षा के साथ साथ खुद की भी आत्मरक्षा कर सके फिर परिणाम यह होंगा की दंगा करने वाले तत्व अगली बार किसी भी निर्दोष बेकसुर व्यक्ति विशेष पर जानलेवा हमला करने की यदि सोचेंगे भी तो उनकी रूह काप जाएगी।
श्रीमानजी आपसे नम विंनती है की उपरोक्त गंभीर प्रकरण को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यपथ पर कार्यरत पोलिस अधिकारियो पर कुल्हाडी से वार कर पत्थरबाजी करने वालो पर कडी से कडी कार्यवाही की जाए।
आपका
( अमित दुबे )
मो. 9823291291
*जिल्हाध्यक्ष नागपुर शहर/ग्रामीण पोलिस बॉइज असोसिएशन*
*जिल्हाध्यक्ष नागपुर शहर/ग्रामीण डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर श्रमजीवी पत्रकार संघ*
प्रतिलिपि
1) मा. पोलिस महासंचालक साहेब
2) मा. जिल्हाधिकारी साहेब नागपुर शहर
3) मा. पोलिस आयुक्त साहेब नागपुर शहर
VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.