मेरठ पधारे आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. उनके कार्यक्रम की आयोजकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई इंतजाम नहीं किया.
उनके आसान के अलावा सामने ना सोफे रखें, ना कुर्सियां. नतीजा यह हुआ कि एक स्टूल पर माइक रख दिए गए और चारों तरफ से पत्रकारों ने बाबा को घेर लिया
पत्रकारों के साथ इस परिसर में बाबा के चाहने वाले सेल्फी खिंचवाने के लिए जबरन घुस आए थे. उनको खूब धकियाया गया लेकिन वह बाहर जाने को राजी नहीं थे. शोर इतना कि अगल-बगल वाले एक दूसरे की बात नहीं सुन पा रहे थे
अब ऐसे में बेबस बाबा यह सोचकर अपना सिर पीटने लगे कि हे बजरंगबली! यह किन प्राणियों के बीच फंसा दिया”