A2Z सभी खबर सभी जिले की

शिवरीनारायण में संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा की स्थापना, भव्य आयोजन की तैयारी

🙏 रिपोर्टर सुखदेव आजाद 🙏

जांजगीर-चांपा जिले के पावन तीर्थ शिवरीनारायण में संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा की स्थापना का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस शुभ अवसर पर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठान एवं 648वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा
इस पूरे कार्यक्रम को श्री गोवर्धनपुर, काशी (बनारस) के गद्दीनशीन महंत परम पूज्य श्री भारत भूषण दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न किया जाएगा।
संत रविदास जी के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में भक्ति, प्रेम और समरसता की भावना को और अधिक मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संतगण, समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों के भाग लेने की संभावना है। शिवरीनारायण में इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!