
लालगंज -रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो शिवपुरी के रहने वाले पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय जी के निधन से परिवारीजनो एवं क्षेत्रवासियों में गहरा शोक व्याप्त हो गया है।साफ सुथरी छवि ,कर्मठ, मृदुभाषी व ईमानदार तथा इतने बड़े ओहदे पर रहने के बावजूद आम आदमी की तरह बिल्कुल साधारण सा जीवन जीने वाले पूर्व विधायक श्री पाण्डेय जी लखनऊ के पीजीआई में अंतिम सांस ली। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव गेगासो में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि संस्कार किया गया। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।