
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।
नगर निगम द्वारा अम्बेडकर वार्ड में चौराहे का सौन्दर्यीकरण कर बनाये गये संविधान चौक का लोकार्पण कार्यक्रम म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,जिलाध्यक्ष,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार,निगमायुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम द्वारा बनाये गये संविधान चौक की सराहना करते हुये कहा कि मुझे सागर नगर निगम एवं विधायक शैलेन्द्र जैन पर गर्व है कि उन्होने म.प्र.का पहला संविधान चौक का बनाया। मैं, नगर निगम को इस कार्य के लिये धन्यवाद देता हूं। म.प्र.के लिये यह संविधान चौक प्रेरणा स्त्रोत होगा, मैं, इंदौर में भी सागर जैसा संविधान चौक बनवाऊंगा। इस नेक कार्य का मुझे अवसर दिया मैं उसके लिए कृतज्ञ हूं। बाबा साहिब अम्बेडकर के विशाल स्मारक का निर्माण उनकी जन्मस्थली महू में करने का सौभाग्य मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ब्रिटेन में जहाँ बाबा साहिब ने पढ़ाई की वहां की जमीन खरीद कर स्मारक बनाया गया। जहाँ बाबा साहिब ने शिक्षा-दीक्षा ली नागपुर में वहां 500 करोड़ रूपये की राशि से विशाल स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। डॉ.भीमराव अम्बेडकर बाबा ने बाम्बे में अंतिम सांस ली और जहाँ अंतिम संस्कार हुआ वहां भी स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के आग्रह पर बाबा साहेब को भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कभी भी भुखमरी की स्थिति निर्मित नहीं हुई। मोदी जी ने 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन घर-घर पहुॅंचाने का कार्य किया। उन्होने विधायक शैलेन्द्र जैन की मांग पर सागर में ई-वाचनालय के लिये 50 लाख रुपए की स्वीकृति सहित अन्य मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का इतिहास में नाम लिखा जायेगा, ऐसे कार्य उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में किये जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के इस सुझाव का हम सभी ने स्वागत किया और इसके निर्माण में हम सब ने मूर्तरूप दिया। श्रीमद् भागवत् कथा के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने लोकार्पण करने का वादा किया था जो उन्होंने आज पूरा किया है। म.प्र.के अलावा भारत में कहीं भी बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये संविधान चौक नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जन्मस्थली महू का जीर्णोध्दार मंत्री विजयवर्गीय ने किया। उन्होने कहा कि 1980 में अम्बेडकर भवन बनाया गया था जो अब जीर्ण-शीर्ण हो गया है उसके पुनर्निर्माण के लिये 1 करोड 50 लाख रुपए की राशि, अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा के लिये रू. 50 लाख एवं लाखा बंजारा छोटी झील के सौन्दर्यीकरण के लिये एवं शौर्य स्मारक के लिये राशि स्वीकृत की जाये।
महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अभिनन्दन करती हूं। नगर निगम द्वारा बाबा साहेब डॉ.अम्बेडकर जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को दिखाने का प्रयास किया जो कि म.प्र. में सागर नगर निगम ऐसा पहला निगम है जहाँ संविधान चौक बनाया गया। उन्होने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय काम्प्लेक्स का लोकार्पण हो जाने से यातायात का दबाब कम होगा। सागर अन्य महानगरों की भांति आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सागर के नागरिकों को ग्रीष्म ऋतु में भी राजघाट बांध से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु राजघाट बांध की जल भराव क्षमता बढ़ाने हेतु ऊचाई बढ़ाने की स्वीकृति की मांग की। शहर में पार्क में बच्चों के खेलने कूदने हेतु ट्वाय ट्रेन सहित अन्य उपकरण हेतु राशि स्वीकृत करने तथा कटरा में फुटओब्हर ब्रिज निर्माण कार्य करने हेतु राशि स्वीकृत करने की मांग की।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी वर्गो के साथ शहर का विकास कार्य किया है। मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅ। बाबा साहिब अम्बेडकर के संविधान के अनुसार ही सरकार कार्य कर रही है तथा समाज के अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि संविधान चौक के इस उद्घाटन समारोह में सभी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया। बाबा साहब अम्बेडकर का नाम जिस हक़ से लिया जाना चाहिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्थाएं आज की जा रहीं हैं। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, संबंल, योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण मंत्री विजयवर्गीय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के सभी एम.आई.सी.सदस्य एवं पार्षदगण,सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.