कोंच जालौन: ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक हुआ गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट-इमरान अली स्थान-कोंच जालौन, यूपी कोंच (जालौन) कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौका पाकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस व परिवारजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।