A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

मोटर व्हीकल एक्ट की अवहेलना पर 48 वाहनों पर हुई कार्यवाही

यातायात नियमों को न मानने वालों पर चला हंटर

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*यातायात पुलिस ने एक ही दिन में, मोटरव्हीकल अधिनियम की अवहेलना करने वाले 48 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई, 61 हजार 600 रूपए का लगाया अर्थदंड।  पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी यातायात श्रीमती रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात पुलिस नें यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो पर सख़्ती से कार्रवाई कर रही है। मोटरव्हीकल एक्ट के तहत गलत नंबर प्लेट ,हेलमेट ना लगाना, सीट बेल्ट धारण न करना, नो पार्किंग जोन मे वाहन खड़ा करना,अवैध सायरन/हूटर तथा अनधिकृत रूप से लाल पीली एवं नीली बत्ती रंगबिरंगी बत्तियों का उपयोग करने वाले वाहनों इत्यादि पर थाना यातायात द्वारा मय हमराह स्टाफ के शहर के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाकर कार्रवाई की जाती है जिसमें बीते दिनांक 31.03.2025 को यातायात पुलिस ने एक ही दिन मे 48 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है जिसमे,
बस स्टैण्ड नो पार्किगं जोन मेंं खडे वाहनो पर कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान कुल 13 बसों पर कार्यवाही की गई जिनका समनशुल्क 41,500/- रूपए का चालान बनाया गया, 06 मोटरसायकल पर 4100/- रूपए का चालान बनाया गया, 27 आटो पर 15,000/- रूपये का चालान बनाया गया, अन्य 02 वाहनो पर 1000/- रूपये का चालान बनाया तथा एवं मोबाइल फोन से बात करने वाले वाहन चालको का चालान बनाया गया कुल वाहनो की संख्या 48 एवं समन शुल्क 61,600/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। है।
यातायात नियम सडक पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु बनाये गए हैँ जिसका सभी को पालन करना चाहिए, यातायात नियमों का पालन करवाने हेतु सीधी पुलिस प्रतिबद्ध है।

Back to top button
error: Content is protected !!