
थ
सरदारपुर। मौसम के पलटी मारने के साथ ही दो दिन से आसमान में बादल छा रहे हैं। इससे बेमौसम बारिश की आशंका बनी हुई है। मौसम बिगडऩे से सबसे अधिक चिंता किसानों को है, जो खेत व खलिहानों में रखी उपज को समेटने में लगे हैं। वहीं जिले में चल रही सरकारी गेहूं खरीदी को मौसम प्रभावित कर सकता है। क्योंकि कई केंद्रों पर हजारों क्विंटल की मात्रा में गेहूं खुले में पड़ा है। अगर बारिश होती है, तो गेहूं के भींगने के साथ खराब होने का डर रहेगा। इससे अधिकारियों की नींद भी उड़ गई है। बुधवार को खरीदी केंद्रों पर अनाज तौलने की जगह पहले से खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारी जद्दोजहद करते रहे। खुले में पड़े अनाज को तिरपाल ढंककर सुरक्षित रखने का प्रयास किया।कहीं 15 मार्च तो कहीं 18 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ हुआ। और एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया। मंगलवार तक बरमंडल में 1683 क्युंटल गेहूं 25 किसानों से खरीदा जा चुका है लेकिन शुरुआत से लेकर आज दिनांक तक खरीदें गये गेहूं का परिवहन नहीं होने से ना ही किसानों के खाते में पेमेंट भी नहीं डल पाया जिससे किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं। और इधर ऋण जमा करने कि अंतिम तारीख मार्च थी। जिसके चलते किसानों ने अपनी उपज समर्थन मूल्य पर तोल दी। लेकिन किसानों को क्या पता था कि 20 दिन में भी पेमेंट नहीं डलेगा। और ऋण जमा नहीं हो पायेगा। मार्च बीत जाने के बाद भी खाते में पेमेंट नहीं डलने के चलते अपना ऋण जमा नहीं हो पाने से बड़ी चिंता में पड़ते हुए इधर उधर से व्यवस्था कर कुछ किसानों ने जैसे तैसे ऋण तो जमा कर दिया ताकि शुन्य प्रतिशत ऋण से वंचित नहीं रह सके।
मेरे द्वारा 18 मार्च को समर्थन मूल्य पर मुहूर्त में गेहूं तोला गया था। जिसकी राशि 15 दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक खाते में नहीं आई । मेने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है
किसान शैलेन्द्र महिपाल पाटीदार बरमंडल….
मेने 20 मार्च को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है एक सप्ताह में भुगतान का नियम है फिर भी नहीं हो रहा है
अजय मारु
किसान बरमंडल
मेरे द्वारा उपार्जन एजेंसी को अवगत करा दिया गया है फिर भी परिवहन नहीं हो रहा है संस्था में जगह भी नहीं है और पानी से बचाव के लिए कोई साधन है। अगर मंगलवार को परिवहन नहीं होता है तो खरीदी बंद करना पड़ेगी।
प्रबंधक
अनिल कुमार मारु।
सुरक्षा के निर्देश
बारिश की आशंका के चलते सभी केंद्रों पर अनाज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। कुछ सेंटरों पर खुले में अनाज पड़ा है। तात्कालिक व्यवस्था को देखते हुए तिरपाल आदि से ढंककर कवर किया है। अभी हम्माल भी नहीं आ रहे हैं। एक-दो दिन में अनाज को सुरक्षित गोदामों में भंडारित कर दिया जाएगा।
श्रीराम बरड़े, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी धार