गंगरार हिंदुस्तान जिंक में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे 45 वर्षीय दशरथ जायसवाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा गंगरार में अधूरे ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार और अराजक ट्रैफिक व्यवस्था ने एक और जान ले ली । मृतक दशरथ जायसवाल बाइक से घर लौट रहे थे । अचानक एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी ।टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ब्रिज निर्माण की लापरवाही बनी मौत की वजह स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से धीमी गति से चल रहा है, जिसकी वजह से इस इलाके में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है । निर्माण कंपनी और प्रशासन की लापरवाही के चलते यह इलाका मौत का जंक्शन बन चुका है। परिजनों में गुस्सा, प्रशासन बना मौन मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है।कि अगर ब्रिज का काम समय पर पूरा होता, तो आज दशरथ की जान बच सकती थी। एक और मौत, फिर भी नहीं सुधर रही स्थिति ये पहली बार नहीं है जब इस इलाके में निर्माण की धीमी गति के कारण हादसा हुआ हो। पिछले कुछ समय से यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और निर्माण कंपनी की उदासीनता जारी है ।
सवाल ये उठता है
कब तक जिंदगियां दांव पर लगती रहेंगी
क्या प्रशासन तब तक चुप रहेगा, जब तक और लोग नहीं मरते ब्रिज निर्माण में देरी की जिम्मेदारी कौन लेगा अब देखना ये है कि इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन क्या कोई ठोस कदम उठाता है या फिर एक और मौत के बाद भी फाइलों की धूल साफ करने में ही वक्त लगाएगा ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.