A2Z सभी खबर सभी जिले की

सपा जिला कार्यालय पर एडीए का नोटिस , बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण का आरोप

जिला संवाददाता

सपा जिला कार्यालय पर एडीए का नोटिस , बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण का आरोप

क्वार्सी चौराहे के निकट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय को एडीए ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । यह नोटिस इस आरोप पर आधारित है कि कार्यालय का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के कराया गया था । सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बीते 26 मार्च को राजस्व विभाग को गाटा संख्या 582-583 में अंकित सरकारी भूमि की जांच के लिए पत्र भेजा । सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने इस नोटिस के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त की और बताया कि जानकारी ली जा रही है । सपा जिला कार्यालय गाटा संख्या 582 पर स्थित है , जहां राजस्व अभिलेखों के अनुसार 0.057 हेक्टेयर सरकारी भूमि अंकित है । सपा कार्यालय का निर्माण 2006 में दो बैनामों के माध्यम से हुआ था , जिसमें सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ . रक्षपाल सिंह और महासचिव अशोक यादव के पक्ष में बैनामे किए गए थे ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!