
भाजपा नेता पर आरोप , इंजीनियर समेत तीन को पीटा
क्वार्सी चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान दो कार सवारों ने इंजीनियर समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की । आरोप है कि इन कार सवारों में कुछ भाजपा नेता शामिल थे । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । इंजीनियर जोगेंद्र कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले चौराहे पर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा था और एक सर्विस मार्ग पर यातायात रोका गया था । रात करीब 11 बजे दो गाड़ियां उस मार्ग पर आ गईं , जिससे काम प्रभावित हुआ । जब उन्हें रोका गया , तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और पत्थर फेंके , जिससे जोगेंद्र कुमार , अजय कुमार और चंद्रजीत घायल गए । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और गाड़ियों के नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है ।