
अंबेडकरनगर
ईमानदार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के होते हुए खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
किस पर करें यकीन किससे करे गिला,ऐसे ईमानदार अधिकारियो के रहते हुए फल फूल पनप रहा अवैध धंधा,दिन दहाड़े खुलेआम हो रहा संचालन।गरीब शोषित पीड़ित वंचित पर कार्यवाही करने वाले अधिकारी इन माफियाओं के आगे नतमस्तक है ।हद तो तब हो जाती हैं जब खबरे प्रकाशित होने के बावजूद भी नहीं करते कार्यवाही
इन लोगों पर कार्यवाही कर होती है खानापूर्ति
100, 200, 300 रुपए मेहनत करके दिन भर में परिवार का पालन पोषण करने वाले टेंपो संचालक ई रिक्शा संचालक पर अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही किया जाता है सारे नियम कानून का हवाला देते हुए। दूसरी तरफ यह सारे नियम कानून दबंग रसूखदार खनन माफिया डग्गामार बस माफिया के खिलाफ लागू करने में कोताही रहम बरतते हैं।
नोट – हम किसी भी ई रिक्शा और टेंपो जैसे अवैध संचालन हो रहे वाहनों के समर्थन में नहीं लिख रहे हैं परंतु यदि गरीबों पर कहर और अमीरों पर रहम होगा तो सवाल बनता है और लिखा जाएगा।