
*सुबह सवेरे की
8बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली-राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल हुआ पास,वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े,,,,वक्फ बिल के विरोध में 95 वोट पड़े,लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ बिल,वक्फ बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा,राष्ट्रपति की मुहर के बाद कानून बन जाएगा बिल
➡लखनऊ-चैत्र नवरात्रि का आज छठा दिन,छठे दिन मां कात्यायनी की होती पूजा ,मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था,माता की 4 भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र,कमल का पुष्प है,माता के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़
➡लखनऊ -सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम ,योजना में भूखंडों के पंजीकरण का सीएम करेंगे शुभारंभ,10 हजार करोड़ की लागत से किया जा रहा विकसित,आवासीय योजना को 785 एकड़ में किया जा रहा विकसित
➡लखनऊ -BJP के स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आज,वीसी के जरिये तैयारी को लेकर बैठक आज,वरिष्ठ नेताओं का बैठक में कॉर्डिनेशन
➡लखनऊ-आज दिल्ली मुख्यालय में होगी यूपी कांग्रेस की बैठक ,सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों की बैठक होगी,बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे संवाद करेंगे
➡मेरठ -कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से 3 छात्राएं लापता ,9 बजे लापता हुई छात्राएं, मामला दबाए रही प्रिंसिपल ,छात्राओं के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा,रात 9 बजे पहुंची मेरठ की BSA आशा चौधरी ,परिजनों के साथ BSA ने की अभद्रता, DM से शिकायत,BSA, स्कूल प्रबंधन ने DM को नहीं दी कोई जानकारी,स्कूल में शिक्षिका बिंदिया पर है ग्रामीणों के आरोप,गायब हुई छात्राओं के पास कल मिला था मोबाइल,हड़कंप मचने के बाद DM, SSP, CDO स्कूल पहुंचे ,निर्माण के चलते टूटी पिछली दीवार से निकली छात्राएं,मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी गांव में है कस्तूरबा विद्यालय
➡दिल्ली-गृहमंत्री मंत्री अमित शाह का आज का कार्यक्रम,आज छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे,12 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे,दोपहर 1 बजे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे,शाम 5 बजे LWE पर विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे
➡सिद्धार्थनगर -सीएम योगी सिद्धार्थनगर संभावित दौरा आज,निजी स्कूल के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे ,नगर पंचायत भारत भारी के कठौतिया गांव पहुंचेंगे CM
➡सिद्धार्थनगर-आप नेता इमरान लतीफ़ को पुलिस ने पकड़ा,आज CM के कार्यक्रम को लेकर वीडियो किया था जारी,CM से मुलाकात करने के लिए वीडियो किया था जारी,सीएम के कार्यक्रम को लेकर इमरान को किया अरेस्ट,डुमरियागंज, भावनीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने गिरफ्तार करके लाई डुमरियागंज थाने
➡बाराबंकी- पूर्व कैबिनेट मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द सिंह गोप का बनाया गया 57वां जन्मदिन, इस अवसर पर गांधी भवन सभागार में एक विशाल जन्मदिन समारोह में अरविन्द सिंह गोप ने केक भी काटा
➡बलरामपुर-सीएम योगी का दो दिवसीय बलरामपुर दौरा,शाम 5.35 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे बलरामपुर,शाम 5.40 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे सीएम,सीएम योगी कन्या भोज,पूजा में करेंगे शिरकत,देवीपाटन मंदिर में सीएम करेंगे रात्रि विश्राम
➡लखनऊ-दुकानदार ने लोगों के साथ मिलकर किया विवाद,बुजुर्ग के चाट के ठेले को हटाने को लेकर किया विवाद ,परेशान बुजुर्ग की नहीं सुनी गई कोई फरियाद ,परेशान होकर बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास, शरीर पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की,स्थानीय लोगों ने आग लगने से बुजुर्ग को बचाया ,सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को लेकर गई थाने ,थाना नाका क्षेत्र की घटना
➡अमरोहा – अमरोहा में मनरेगा फर्जीवाड़े का मामला,8 अधिकारियों, कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज,क्रिकेटर शमी की बहन की सास ने किया फर्जीवाड़ा, फर्जीवाड़े में फंसे अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई, DM निधि गुप्ता ने कराई थी मामले की जांच, 3 तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारियों पर FIR, सास से 8.68 लाख रुपये की वसूली की जाएगी, जोया बीडीओ की तहरीर पर डिडौली कोतवाली में केस, जोया ब्लॉक कस गांव पलौला का पूरा मामला
——————————————————————————–
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.