
नवादा: गर्मी में जलप्रपात के समय में हुआ बदलाव, अब सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा ककोलत जलप्रपात,और अब बुधवार के जगह मंगलवार को रहेगा अवकाश
<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/04/IMG-20250410-WA0100-768×1024.jpg" alt="" width="768" height="1024" class="alignnone size-large wp-image-468592"
नवादा, 10 अप्रैल 2025: गर्मी की बढ़ती तपिश और पर्यटकों की मांग को देखते हुए नवादा वन प्रमंडल ने ककोलत जलप्रपात के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। अब यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। यह आदेश आगामी 14 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।
वन प्रमंडल पदाधिकारी, नवादा वन प्रमंडल द्वारा जारी आदेश संख्या 170 के अनुसार, स्थानीय नागरिकों द्वारा जलप्रपात के समय को बढ़ाने की मांग की गई थी। इस मांग को उचित मानते हुए वन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
इसके साथ ही आदेश में उल्लेख है कि जलप्रपात सप्ताहिक अवकाश के रूप में प्रत्येक मंगलवार को बंद रहेगा।
प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश
वन विभाग ने संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आदेश की प्रतियां ककोलत जलप्रपात के प्रमुख स्थलों पर चस्पा की जाएं ताकि पर्यटकों को समय में हुए इस परिवर्तन की जानकारी मिल सके। इसके अलावा इको टूरिज्म, रजौली, कोआकोल, हिसुआ और सिरदला क्षेत्र के अधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यटकों को राहत
स्थानीय व्यवसायियों और पर्यटकों ने वन विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया है। गर्मी की छुट्टियों में ककोलत जलप्रपात में पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होता है। पहले जलप्रपात का समय सीमित होने के कारण पर्यटकों को असुविधा होती थी, लेकिन अब लंबे समय तक जलप्रपात का आनंद लिया जा सकेगा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.