A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कर्मचारियों ने छत से कूद कर बचाई अपनी जान

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्थित मकरा गांव में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गया, इस फैक्ट्री के आवासीय बिल्डिंग में फंसे कर्मचारियों और मजदूरों को रस्सी के सहारे उतारा गया।
सूचना मिलते ही जलालपुर थाने की पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक कर्मचारियों को मामूली चोटें आई है। उधर आग से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार के पास मकरा गांव में स्थित पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री में दोपहर में आग लग गया जब तक कम्पनी के कर्मचारी कुछ कर पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था, आवासीय भवन में फंसे कर्मचारियों को रस्सी के सहारे निकाला तो कुछ छत से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए। कूदने में एक मजदूर के सिर में चोट आयी है। लाखों का सामान जलकर राख।
इस मामले में सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर फैक्ट्री के आवासीय भवन में फंसे छह लोगों को स्थानीय जनता के सहयोग से रस्सी के सहारे सकुशल उतारा गया तथा आग को बुझाने के लिए जौनपुर और वाराणसी की फायरब्रिगेड की टीम की मदद ली गई।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!