
शाहगंज, जौनपुर, अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार ने द ग्रैण्ड लान मैरिज हाल में होली एवं ईद मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें सभी सदस्यों ने एक दूसरे के ऊपर फूलों की वर्षा कर गले मिलकर एका दूसरे को इन दोनों त्योहारों की बधाई दी। जेसीआई अध्यक्ष विनायक गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा के साथ ही उपस्थित अतिथियों को माल्यार्पण, गीत,संगीत की सुंदर प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।
वक्ताओं ने इन दोनों त्योहारों की ऐतिहासिकता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह दोनों त्योहार हमें मेल मिलाप एवं भाईचारे का संदेश देते हैं। डाक्टर नीरज कुमार सोनी ने कहा कि आज कल जिस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के दिलों में नफरत भरी जा रही है यह समाज के लिए बहुत ही घातक है। हमें अपने बच्चों को इससे बचाने की जरूरत है। आज की परिस्थितियां जिस प्रकार की बन रही है उसे देखते हुए आज हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहे जो एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट गुलाम साबिर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में एक सकारात्मक सोच को आगे बढाने का मार्ग प्रशस्त करतें हैं।उन्होंने जेसीआई संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है जिसमें आपको अनेकों प्लेटफार्म मिलते हैं जिससे आप बहुत कुछ सीख कर समाज में आगे बढ़ सकतें है। कुछ सदस्यों ने गीत संगीत और चुटकुले के माध्यम से पूरे हाल में खुशनुमा माहौल बना दिया। जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह के जन्मदिवस को भी सभी सदस्यों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभाग करने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकरार अहमद, मिनहाज़ इराकी, राजकुमार गुप्ता, डाक्टर नीरज सोनी, गुलाम साबिर, अखलाक अहमद, गायक करन पार्थ, अखिलेश कुमार, डाक्टर फारूक, आदि सम्मानित सदस्य होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.