[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नरसिंहगढ श्री मारुति नंदन मंदिर पर भव्य रूप से मनेगा श्री हनुमान प्राकट्य महोत्सव

नरसिंहगढ से 2 किलोमीटर की दूरी पर भोपाल मार्ग पर स्तिथ है भव्य श्री हनुमान मंदिर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

राजू बैरागी 9977480626

 

नरसिंहगढ़ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री मारुति नंदन मंदिर में सृष्टि के आराध्य प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा

अध्यक्ष एवं मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य गण श्री मारुति फोर्स (मंदिर प्रबंधन समिति) ने बताया कि आकर्षण मंदिर गर्भगृह का फूलों से दिव्य एवं मनोहारी श्रृंगार परिसर में भव्य विद्युत साज सज्जा की जाएगी |दिनांक १२ अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रातः 6:00 बजे चोला श्रृंगार मुख्य ध्वजारोहण एवं हवन पूजन और प्रातः 9:00 बजे महा प्रसादी भोग एवं आरती की जावेगी|दोपहर 12:00 संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ श्री अर्पित शर्मा एवं साथी कलाकारों द्वारा किया जाएगा| भक्तों के दर्शन हेतु दिनभर मंदिर के पट खुले रहेंगे| शाम 7:30 महाआरती और रात 8:00 बजे भजनों का आयोजन रखा गया है जो देर रात तक चलेगा | स्थानीय मंदिर समिति के ख्याति नाम स्थानीय गायक भक्ति रस की गंगा प्रभावित करेंगे जिसमें प्रमुख रूप से गायक  प्रेम शंकर शर्मा पामू, लोकेंद्र वर्मा लल्ला भैया, मनीष सोनी एवं मुस्कान जी होगी की बोर्ड अर्पित, तबला संतोष , बैंजो निर्मल , पद संतोष आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी| मंदिर समिति ने निशुल्क यात्री वाहन व्यवस्था की है जो स्टेट बैंक एटीएम बस स्टैंड से मंदिर श्री मारुति नंदन तक आने-जाने वाले भक्तों के लिए रहेगी वाहन सेवा संध्या ट्रैवल्स एवं किशोर बस सर्विस के सौजन्य से की गई है

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!