
बेंतुल शाहपुर नगर परिषद् में खुलेआम चल रहा सट्टा को लेकर नो फरवरी को आवेदक द्वारा ही एम हेल्पलाइन पर सट्टा कि शिकायत कि गयी तो शाहपुर की आई ने ना ही सट्टा पर कोई कार्रवाई कि ना सट्टा बंद कराया उल्टा आवेदक एवं पत्रकार को ही एम हेल्पलाइन के निराकरण में लिख कर दे दिया आवेदक शिकायत सट्टा कि शिकायत करने का आदि से की आई के इस निराकरण से मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंची है सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार शाहपुर में खुलेआम सट्टा चरम पर है शाहपुर की आई सट्टा तो बंद नहीं करा रहे उल्टा पत्रकार एवं शिकायत कर्ता को शिकायत करने का आदि बोल रहे शाहपुर में खुलेआम चल रहे सट्टा को लेकर थाने में आवेदन तो कोई कार्रवाई नहीं होती मजबुर बस सी एम हेल्पलाइन मे शिकायत करो तो निराकरण में लिख कर दे रहे आवेदक शिकायत करने का आदि से ही एम हेल्पलाइन पब्लिक के लिए बनी है अगर समस्या का हल नहीं होता तो सी एम हेल्पलाइन में शिकायत करते हैं शिकायत करना गलत है क्या मामले को लेकर भोपाल डी जी पी से फिर शाहपुर में खुलेआम चल रहा सट्टा को लेकर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ बेतूल डिस्टिक
प्रचारक राजेश नगदे फिर डीजीपी साहब से मिलकर शिकायत करेंगे शाहपुरा थाना में जब से टी आई मुकेश ठाकुर पदस्थ हुए हैं तबसे शाहपुर थाना में आम नागरिक और पत्रकार कि कोई सुनवाई नहीं हो रही हे सट्टा खुलेआम चल रहा है 
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.