
अविरल सविता जिला रिपोर्टर –
हसनगंज उन्नाव : राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत इस सत्र में छात्रों में अधिगम स्तर की प्राप्ति हेतु दक्षता आधारित शिक्षण, सतत आकलन, उपचारात्मक शिक्षण के निर्देश दिए गए थे।जनपद में सभी परिषदीय तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के इसका अनुपालन हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह के दिशा निर्देशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी हसनगंज के निर्देशों के अनुरूप जिले तथा शिक्षा खंड स्तर पर लगातार अनुश्रवण के कारण हसनगंज के छात्रों के अधिगम स्तर में वृद्धि देखी गई।इस सत्र में जनपद के काफी विद्यालय निपुण हो गए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मॉडल विधालय विकसित होने के रूप में लगातार प्रयत्न होते रहे।सत्र के अंत में छात्रों को परीक्षा के बाद हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड के द्वारा उनकी चौमुखी प्रगति से अवगत कराया गया।इसी क्रम में हसनगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर में दिनांक 4 अप्रैल 2025 को अभिभावकों की उपस्तिथि में हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।माताओं का सम्मान,उच्च उपस्तिथि वाले छात्रों को पुरुस्कार तथा उत्कृष्ट छात्रों का भी सम्मान किया गया।कक्षा 8 के छात्रों में विशेष रूप से इंचार्ज शिक्षक रमाकांत वर्मा तथा विज्ञान शिक्षिका मसर्रत फात्मा द्वारा प्रोत्साहित किया गया।सभी नए छात्रों को उपहार मिले तो कक्षा 8 को फूलों और मालाओं से सम्मानित किया गया।सभी के लिए कुछ ना कुछ उपहार थे और वातावरण में प्रसन्नता की लहर।कक्षा 8 को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कैरियर काउंसिलिंग की कक्षा भी दी गई। एस आर जी सदस्या जो कि विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका भी हैं,उनके द्वारा माता उन्मुखीकरण कर सभी छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया।कक्षा 8 से निशा, नंदिनी और शिवांशी को उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उच्चतम उपस्तिथि के लिए पुरुस्कार मिला । कक्षा 6 और 7 में संतोष,गुफरान,सीता और राज,सुष्मिता तथा सत्यम को भी पुरस्कृत किया गया।बच्चों के अभिवावकों में रामरती,रूबी,रामेश्वर,द्वारा प्रसाद तथा कौशल्या आदि ने उपस्थित होकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों की सुविधाएं जैसे कि डीबीटी,मुफ्त पुस्तक वितरण, एमडीएम तथा कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे विद्यालयों के सौंदर्यीकरण के बारे में उन्मुखीकरण किया और आह्वान किया कि गांव के शत प्रतिशत छात्रों का विधालय में नामांकन हो तथा प्रतिदिन उनकी उपस्तिथि में सहयोग दें।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.