*पलामू*- *पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप करें गतिविधियों का आयोजन: उपायुक्त* *जिले में पोषण पखवाड़ा शुरू, 22 अप्रैल तक आयोजित होंगे कार्यक्रम* *उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा के तहत दिलाई शपथ, बैठक कर दिए निदेश* *आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं ने निकाली जागरूकता रैली।* *————* जिले में 8 मार्च से पोषण पखवाड़ा की शुरूआत हुई। यह पखवाड़ा 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त शशि रंजन ने पोषण पखवाड़ा के तहत आज समाहरणालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई। वहीं समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त शषि रंजन ने पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कैलेंडर के अनुरूप जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में गतिविधियों को आयोजन करना सुनिष्चित करें। बच्चे, युवा एवं महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा