
ओंकार डहरिया जिला ब्यूरो सारंगढ़ बिलाईगढ़ -:देवसागर नगर पंचायत भटगांव से महज थोड़ी दूर पर पहाड़ों में मां जेवरादाई हिंगलाज माता विराजमान हैं ।जेवरादाई हिंगलाज माता भक्तों का हर मनोकामनाएं पूर्ण करता है। यह मेला हर वर्ष चैत में हनुमान जयंती के दिन लगता है इस मेला का लंबा इतिहास है। मेला कब से चालू हुआ है यह ठीक-ठीक किसी को पता नहीं है। पहले यह मेला एक दिवसीय लगता था लेकिन कुछ वर्षों से यह मेला तीन दिवसीय लग रहा । मेला सुबह से शाम तक लगता है। मेले से एक रात पहले धरना देने वाले कर नापने वाले धरनिहिन वहां पहुंचते हैं। मां हिंगलाज का प्रथम पूजा भटगांव रियासत के राज परिवार के लोग करते हैं इसके बाद ही सभी दर्शनार्थी दर्शन करते हैं। मेला सुबह लेकर देर रात तक लगता है। लेकिन मेला के अंतिम दिन शाम होते ही रात से पहले मेला स्थल पूरी तरह खाली हो जाता है। यहां की ऐसी परंपरा है कि रात में कोई भी इस मेले में नहीं रहता है। ग्राम देवसागर मेला समापन के दूसरे दिन से नगर भटगांव में 15 दिनों चैतराई मेला का भव्य आयोजन होता है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.