
प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 11.04.2025
थाना मैलानी पुलिस द्वारा, 250 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 01 किलो 400 ग्राम यूरिया खाद व शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी व करीब 1000 लीटर लहन नष्ट कर 02 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय गोला के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 11.04.2025 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा करीब 250 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची शराब व 01 किलो 400 ग्राम यूरिया खाद व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों 1.रामपाल पुत्र मुरली निवासी ग्राम समहा थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत व 2.छोटेलाल पुत्र रामविलास निवासी ग्राम कांप ग्रन्ट थाना मैलानी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । मौके पर करीब 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/2025 धारा 60(2) Ex Act व 274 बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण:-
1. रामपाल पुत्र मुरली निवासी ग्राम समहा थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 50 वर्ष
2. छोटेलाल पुत्र रामविलास नि0 ग्राम कांप ग्रन्ट थाना मैलानी जिला खीरी उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी :-
05 बोरी प्लास्टिक व 01 प्लास्टिक की पिपिया मे करीब 250 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब व 01 किलो 400 ग्राम काली पन्नी मे यूरिया खाद व शराब बनाने के उपकरण
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0निरी0 प्रेमचन्द सिंह थाना मैलानी जनपद खीरी
2.उ0निरी0 हिमांशू थाना मैलानी जनपद खीरी
3. का0 अरुण कुमार थाना मैलानी जनपद खीरी
4.का0 राजीव सागर थाना मैलानी जनपद खीरी
5.का0 अनुराग थाना मैलानी जनपद खीरी
6.म0आ0 साधना शर्मा थाना मैलानी जनपद खीरी
7.म0आ0 सुनीता देवी थाना मैलानी जनपद खीरी