A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभोपालमध्यप्रदेश

बैरसिया में पानी की त्राही त्राही नगर पालिका के ज़िम्मेदार अधिकारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे CMO हमेशा छुट्टी पर रहती हैं नगर में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आया है नल नहीं आए

नगर बैरसिया में पानी की त्राही त्राही नगर पालिका के ज़िम्मेदार अधिकारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे CMO हमेशा छुट्टी पर रहती हैं नगर में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आया है नल नहीं आए

नगर पालिका और कुछ पार्षदों द्वारा टैंकर की सुविधा चुन चुन कर अपने खास लोगों को पहुचायी जा रही है आम जनता पानी की कमी से परेशान है, नगर की समस्याओं को लेकर आज नगर पालिका में ज़िम्मेदार अधिकारियों से बात करने गये थे पर वहाँ कोई ज़िम्मेदार अधिकारी नहीं मिलने पर बसस्टैंड पर नगर की जनता द्वारा गले में काले कपड़े डाल कर इनकी मनमानी का विरोध किया और मटके फोड़ कर प्रशासन से अनुरोध किया नगर में टैंकर माफिया सक्रिय है उस पर कंट्रोल करे किसी से टैंकर मंगाओ तो 600, 700 रू का टैंकर आ रहा है हमारे बैरसिया नगर को 1 मोटर के भरोसे न छोड़े और भी मोटर एक्स्ट्रा में रखें ताकि एक मोटर ख़राब होने पर तत्काल में दूसरी मोटर का उपयोग हो सके

Back to top button
error: Content is protected !!