A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद पुलिस ने नकली मोबिल बनानेवाली फैक्ट्री पकड़ी: 3800 लीटर नकलीमोबिल ऑयल बरामद, नामचीन कंपनियों कालेबल यूज किया; पांच आरेस्ट

मुरादाबाद पुलिस ने नकली मोबिल फैक्ट्री संचालित

करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 11 ड्रम लगभग 22 सौ लीटर नकली मोबिलऑयल, 1623 नकली मोबिल ऑयल से भरे डिब्बे,नामचीन ऑयल कंपनी के लेबल जिनका इस्तेमालनकली मोबिल ऑयल के ड्रम पर लगाने के लिए कियाजा रहा था।

मोबिल बनाने के इस्तेमाल होने वाले उपकरण औरतीन गाड़ियां भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपीनकली मोबिल ऑयल को बनाने के बाद धड़ल्ले सेमार्केट में सप्लाई कर रहे थे। पांचों आरोपी की पहचानशाहनवाज, शकील, इमरान, हिलाल, फिरोज के रूप मेंहुई है। गिरोह का सरगना आरिफ अभी फरार है।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि, शनिवारको मुखबिर से सूचना मिली कि बिलारी थाना इलाके केगांव में बड़े स्तर पर नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री संचितकी जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजीऔर संबंधित थाने से पुलिस की दो टीमों को मौके परभेजा गया।मौके पर देखा गया की बड़े पैमाने पर नामचीन कंपनी केबैनर लगाकर बड़े स्तर पर नकली मोबिल ऑयल तैयारकिया जा था।

इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड तककी जा रही थी। मौके से पुलिस ने पांच आरोपियोंशाहनवाज पुत्र नबी जान निवासी मौहल्ला अब्दुल्लाथाना बिलारी, शकील पुत्र मुन्ने खाँ निवासी मौ०अब्दुल्ला थाना बिलारी, इमरान पुत्र नन्हे निवासीमो. अब्दुल्ला थाना बिलारी, के अलावा हिलाल पुत्रशकील अहमद निवासी ग्राम रतनपुर थाना पाकबडाऔर फिरोज पुत्र मुन्े खाँ निवासी छप्पर वाली मस्जिदकरूला थाना कटघर को गिरफ्तार किया है।

जबकि मुख्य आरोपी आरिफ पुत्र रहीस अहमद, जोइस गैंग का सरगना है व आरिफ का एक साथथी, जोपुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पांचोंआरोपियों के पास से नकली मोबिल ऑयल के 11 डमलगभग 22 सौ लीटर नकली ऑयल, ब्रांडेड कंपनी केलेबल, 1623 भरे डिब्बे, मोबिल बनाने के उपकरणऔर तीन गाड़ियां कब्जे में ली हैं।उन्होंने बताया, पकड़े गए आरोपी काफी समय से नकलीमोबिल ऑयल बनाकर मार्केट में सप्लाई कर रहे थे।उन्होंने बताया दबिश की दौरान एक आरोपी आरिफ पुत्ररईस अहमद जो इस गैंग का मुखिया है चकमा देकरफरार हो गया है। उन्होने बताया, जल्द ही फरार आरोपीको गिरफ्तार किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!