
मुरादाबाद में हरिद्वार स्टेट हाईवे पर सड़क पार करतेसमय दो वृद्धाओं को अचानक से एक बाइक ने जोरदारटक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा जगवती और आशागंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों कोनिर्जी अस्पताल में भती कराया। जहां इलाज के दौरानजगवती उर्फ जग्गो की मौत हो गई। पुलिस ने बाइकसवार दो युवकों को हिरासत में लिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शेरवा धर्मपुर चौराहे पररविवार को रोड क्रॉस करते समय जगवती उर्फ जग्गोऔर उसकी भाभी आशा को सुपर स्प्लेंडर बाइक परसवार आशकार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनोही सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए होगए। दोनों महिलाएं शेरूवा चौराहे की रहने वाली थीं।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ इकट्षा हो गई। सूचनामिलते ही थाना प्रभारी मनीष सक्सेना टीम के साथमौके पर पहुंचे। लहुलुहान हालत में पड़ी जगवती उफजग्गो और भाभी आशा को इलाज के निजी अस्पतालकॉसमॉस में भती कराया। जहां इलाज के दौरानजगवती ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में
चक्कर की मिलक निवासी आशकार पुत्र मोहम्मद हसनऔर पीछे बैठे उसके साथी समीर हसन को हिरासत मेंलिया है।