
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह मनाई गई
टिकारी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण की अध्यक्षता में आम जनों द्वारा पंचानपुर स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नाथुन पासवान की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती समारोह मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके तैलीय क्षेत्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री नारायण ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं अपना संपूर्ण जीवन दलितों के उत्थान में समर्पित कर दिया। सभा का संचालन बृजमोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर सरयू पासवान, श्रीनिवास शर्मा , वसंत कुमार शर्मा , गौरी पासवान, राम बालक पासवान, साधु यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए श्री नारायण ने अलीपुर क्षेत्र के दलित बस्ती में निर्धन परिवार के बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़