
टिकारी के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद ,कवि मोहम्मद अबरार आलम की पुस्तक ’अल्फाज का सफर’ का विमोचन आगामी 26 अप्रैल को दिनकर स्मृति समारोह के अवसर पर जगजीवन कॉलेज गया में किया जाएगा ।
उपरोक्त जानकारी मां निर्दोष सेवा केंद्र के सचिव ई हिमांशु शेखर ने सभी पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद अबरार आलम की यह पुस्तक लोगों को साहित्य के प्रति प्रेरित करती है। अच्छी सोच पाठक में समाज के लिए उनकी जवाब देही तय करने की प्रेरणा देती है । टेकारी में साहित्यिक गोष्ठी विगत 20 वर्षों से वह करते आ रहे हैं। उनके बिना टिकारी का कोई भी साहित्यिक कार्यक्रम अधूरा लगता है । इनके पुस्तक का विमोचन हिंदी साहित्य के महान कवि दिनकर के स्मृति के अवसर पर किया जाना खुद शायर और टिकारी दोनों के लिए सौभाग्य की बात होगी l
इस बाबत शायर अबरार टिकरावी ने कहा कि मेरे गुरु टेकारी के मशहूर शायर समर टिकरावी उर्फ कवि जी थे जिनकी निगरानी में मैंने गजल, मुक्तक, कविता लिखना सीखा ।साथ ही साथ सामाजिक कार्य में रुचि भी उन्हीं के पाठशाला की देन है । उन्होंने मुझे विरासत में जो साहित्य दिया है उसे समेटने की कोशिश मैं लगातार कर रहा हूं ।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.