अलीगढ़उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ पड़ोसी ने बालक की हत्या कर शव खेत में फेंका, लाश को नोचते रहे जंगली जानवर, हत्यारोपी गिरफ्तार

अकराबाद के कस्बा कौड़ियागंज से लापता छह वर्षीय बालक मुदस्सिर की पड़ोसी अनीस ने उसी दिन हत्या कर दी और शव सरसों के खेत में फेंक आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि शराब के नशे में उसने बालक की हत्या कर दी थी।मुदस्सिर कस्बा कौड़ियागंज निवासी गुलशेर का पुत्र था। वह 6 फरवरी की शाम गली में स्थित एक दुकान से कुछ सामान खरीदने गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। गुलशेर ने थाने पर अज्ञात में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।थाना प्रभारी ऋषिपाल कसाना के अनुसार परिवार वालों ने अपने एक पड़ोसी पर अनीस के अपहरण करने का शक जताया था। शक के आधार पर पुलिस ने अनीस को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो कुछ देर में ही घटना का खुलासा हो गया।

अनीस ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह नशे में था। उसने मुदस्सिर को गली से उठाया और जंगल में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। उसे और बालक के परिजनों को साथ ले जाकर सरसों के खेत से शव बरामद कर लिया। शव क्षत-विक्षत हालत में था और जंगली जानवरों ने उसे नोचा हुआ था। मुदस्सिर अपने भाई-बहनों में सातवें नंबर पर था। उसका शव देखकर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!