
सीएसए मैदान में होगी होगी प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा
सीएसए ग्राउंड का सांसद, मंडलायुक्त, डीएम, पुलिस कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण
कानपुर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में 24 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित है। वह चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं। तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आ सकते हैं। सीएम अधिकारियों संग परियोजनाओं और तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। मंगलवार सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक नीलिमा कटियार, मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, नगर आयुक्त सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारियों एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया।
चकेरी में उतरेगा प्रधानमंत्री का चाॅपर प्लेन
प्रधानमंत्री का चॉपर पहले चकेरी एयरपोर्ट उतरेगा। वहां से वह चॉपर से सीधे सीएसए पहुंचेंगे। फिर कार से नयागंज मेट्रो स्टेशन जाएंगे और वहां से मेट्रो में सवार होकर गीतानगर मेट्रो स्टेशन तक सफर करेंगे। इसके बाद वह वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री 250 विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास, लोकार्पण