A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, गलत इलाज से हुई थी दो बच्चों की मौत

झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, गलत इलाज से हुई थी दो बच्चों की मौत

झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, गलत इलाज से हुई थी दो बच्चों की मौत

संवाददाता /तिलक राम पटेल ( वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल)

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर के गलत इलाज से सालभर पहले दो बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।

मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 17.07.2024 को जब्बार अली निवासी करवा रिपोर्ट ने दर्ज कराया था कि 17.07.2024 को ग्राम टेंगनमाडा के झोलाछाप डाक्टर चिंटू गुप्ता के गलत ईलाज उसके दो पुत्र इरफ़ान अली उम्र 13 वर्ष व इमरान अली उम्र 14 वर्ष की मृत्यु हो गई हैं। सूचना पर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान FSL रिपोर्ट, हिस्टोपैथोलीजिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ़ चिंटू गुप्ता के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। उनके ऊपर आरोप लगाया गया है कि बिना वैध चिकित्सा लाइसेंस के ईलाज करने से बच्चों की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 105 BNS अपराध दर्ज किया। थाने में अपराध दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिलने पर कोटा थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता पिता केदारनाथ गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी टेंगन माडा चौकी बेलगहना को 16.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, सउनि भरत राठौर, आरक्षक तरुण केशरवानी की विशेष भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!