
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 17 अप्रैल 2025//
1.शासन प्रसाशन की नजर में शिवा की सम्पत्ति है जप्त.
2. महाठग ने जेल में रहकर दिया था इन्वेस्टमेंट करने वाले को निकलते ही वापसी का आश्वासन
3. मिली जानकारी अनुसार पुनः थाना सरसींवा से साठ गांठ की होरही कोशिश
4. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महाठग ने अपने जमानत के बाद लोगो को 10 तारीख से रसीद वापस लेकर पैसा लौटने का दिया है भरोसा
5. महाठग का कहना पाई पाई चुकाएगा महाठग
6. लोगो का संदेह कही पैसा वापसी के बहाने रसीद वापस मांगकर ठग लोगो को गुमराह कर सबूत मिटाने की तो नही कर रहा कोशिश
7. ठग के झांसे में आकर लगभग 250 से ज्यादा लोगों ने पैसे वापसी की उम्मीद में जमा कर दी है रसीद
8. ठग का कहना छोटे इन्वेस्टर्स की पहले होगी राशि वापसी
9. ठग द्वारा पुनः अपने रिश्तेदारों के नामपर लग्जरी वाहन और टैक्टर खरीदने की मिल रही जानकारी
10. रिस्तेदारों को थाने भेजकर ठग पुनः कर रहा खाखी से सांठगांठ की कोशिश ।
सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के ही नही अपितु छत्तीसगढ़ के सबसे हाईप्रोफाइल मामले रायकोना के महाठग शिवा साहू से आज पूरा क्षेत्र ही नही वरन पूरा प्रदेश वाकिफ है । रायकोना के महाठग द्वारा दुगुनी रकम झांसा दे कर करोड़ो अरबो की ठगी ने खूब सुर्खियां बटोरी । जहाँ शक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल जैसे सैकड़ो लोगो की शिकायतें थाना सरसींवा पहुंची और अंततः महाठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया था । जहाँ महीनों जेल की सलाखों में रहरहा महाठग अब जमानत पश्चाचत वापस लौट आया है । और इसके वापस आते ही हजारों इन्वेस्टरों को अपना पैसा वापस पाने की उम्मीद लगी है | ज्ञातव्य हो कि रायकोना पैसा डबल के मास्टरमाइंड शिवा साहू एक शातिर और चालक ठग है जिसकी सम्पत्ति और करोड़ो के वाहन शासन प्रशासन के नजर में जप्त है । लोगों का कहना है कि जब सारे वाहन और सम्पति कैश शासन ने जप्त कर लिए तो ठग के पास इन्वेस्टरों को पैसा वापस करने आखिर कहां से पैसे है । क्या इस ठग ने कहि ठगी की रकम छुपा कर तो नही रखे थे जिस ठिकाने का पता पुलिस नही लगा पाई जैसे तरह तरह की बातें इनदिनों सरसींवा क्षेत्र की हवाओ में तैर रहे है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जमानत पर रिहा ठग शिवा साहू वापस आते ही सर्वप्रथम अपने रिस्तेदारों के नामपर लग्जरी वाहन और महंगे ट्रैक्टर हालही में खरीदे है । जिसके साथ साथ जो वाहन और सम्पत्ति पुलिस की पकड़ से बच गई थी उन्हें उपयोग में ले रहा है । सूत्र बताते है कि ठग अपने मोहतरा और चकरदा के रिस्तेदारों को थाने में भेज कर अब सांठ गांठ की कोशिश में भी लगा हुआ है ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े ठगी के मास्टरमाइंड शिवा साहू एक अत्यंत शातिर इंसान है जिसने जमानत पर रिहा होते ही तरह तरह के बचने के पैतरे लगाने में लगा हुआ है । विश्वत सूत्रों के अनुसार दिनांक 10.04.2025 को इस ठग ने पचास हजार से एक लाख तक के इन्वेस्टरों को अपनी जमा राशि की रसीद लेकर बुलाया था और पैसा वापसी का भरोसा दिखाकर लगभग 250 से ऊपर लोगों की जमा राशि की पर्चियां जमा कर ली है । जिसे देखकर कुछ बुद्धिजीवियों ने शंका जाहिर की है कि यह ठग सभी से ओरिजनल रसीद पर्ची जमाकराकर कहि सबूतों को मिटाने के फिराक में तो नही है । वही बड़े इन्वेस्टरों को छोटे इन्वेस्टरों के बाद ब्याज सहित राशि वापस किये जाने का दिया है आश्वासन । बुद्धिजीवियों का कहना है कि लोगो को सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है कहि यह ठग पैसे वापसी के आड़ में सभी ओरिजनल रसीदों को नष्ट कर सबूत मिटाने की कोशिशों में तो नही लगा है । वही सरसींवा क्षेत्र इस ठग के कारनामो के कारण ऐसे ही मंदी के दौर से गुजर रहा है । महाठग के वापसी पश्चात क्षेत्र में पुनः पैसे लेनदेन का खेल वापस शुरू हो चुका है ठग पुनः लग्जरी वाहनों की खरीदी कर रहा है ऐसे में शासन प्रशासन के भी कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है कि आखिर किसके संरक्षण में इस ठग के हौसले इतने बुलंद है कि यह जमानत पश्चात पुनः फिर से अपने पैसे के लेनदेन के कार्यो को दबंगाई पूर्वक संचालित कर पा रहा है । जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को क्या अब तक जानकारी नही पहुंच पाई है कि यह ठग इतने बड़े जनसमूहों का मीटिंग लेकर फिर से ठगी के फिराक में लगा हुआ है । वही यह जांच का विषय भी है कि इस महाठग के सकल सम्पत्ति सीज होने पश्चात भी ठग आखिर इतना बड़ा मास्टर प्लान फिर क्यों ,कहा और किन किन के संरक्षण में बना रहा है ।