A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगरमध्यप्रदेशशाजापुरसुसनेर

संतो पर हमले के विरोध में जैन समाज ने निकाली बाईक रैली, राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

सुसनेर। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जैन साधु-संतों पर हुए हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सुसनेर में भी सकल जैन समाज ने बाइक रैली निकालकर ज्ञापन सौपा। इसमें जैन समाजजन, मुनिभक्त व  श्रद्धालु शामिल हुए। गुरुवार को सकल जैन समाजजन ने शुक्रवारिया चौराहे से एकत्रित होकर जब तक सूरज चांद रहेगा मुनियों का सम्मान रहेगा, सन्तो के हमलावरो को फाँसी दो-फाँसी दो के नारे लगाते हुए बाइक रैली लेकर नेशनल हाईवे स्थित रेस्ट हाऊस पहुँचे। जहाँ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार विजय सेनानी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए समाज के वरिष्ठ अशोक जैन मामा ने बताया कि जैन संत पद विहार के दौरान 13 अप्रैल को जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली के पास कछोला ग्राम के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए थे। इस दौरान रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट के इरादे से उनके साथ मारपीट की गई। जैन साधु अपने साथ रुपये पैसे नही रखते है उनके आहार की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है। यह घटना हमें इसलिए भी शर्मिंदा करती है कि सनातन हिंदू धर्म के आराध्य हनुमानजी के मंदिर में बदमाशों ने यह शर्मनाक हरकत की है। यह घटना शांति एवं अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ ही नही बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। जैन धर्म हमेशा दया, करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे आदर्शों को ठेस पहुँचाती है। 
जैन समाजजनो ने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर पकड़े गए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर दण्डित करने की मांग करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए दृढ़ नियम बनाने एवं पद विहार के समय सन्तो को पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उक्त जानकारी समाज के दीपक जैन पत्रकार ने दी। 

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

DEEPAK Rathore

हमारी खबर आपका विश्वास
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!