सुसनेर। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जैन साधु-संतों पर हुए हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सुसनेर में भी सकल जैन समाज ने बाइक रैली निकालकर ज्ञापन सौपा। इसमें जैन समाजजन, मुनिभक्त व श्रद्धालु शामिल हुए। गुरुवार को सकल जैन समाजजन ने शुक्रवारिया चौराहे से एकत्रित होकर जब तक सूरज चांद रहेगा मुनियों का सम्मान रहेगा, सन्तो के हमलावरो को फाँसी दो-फाँसी दो के नारे लगाते हुए बाइक रैली लेकर नेशनल हाईवे स्थित रेस्ट हाऊस पहुँचे। जहाँ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार विजय सेनानी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए समाज के वरिष्ठ अशोक जैन मामा ने बताया कि जैन संत पद विहार के दौरान 13 अप्रैल को जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली के पास कछोला ग्राम के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए थे। इस दौरान रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट के इरादे से उनके साथ मारपीट की गई। जैन साधु अपने साथ रुपये पैसे नही रखते है उनके आहार की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है। यह घटना हमें इसलिए भी शर्मिंदा करती है कि सनातन हिंदू धर्म के आराध्य हनुमानजी के मंदिर में बदमाशों ने यह शर्मनाक हरकत की है। यह घटना शांति एवं अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ ही नही बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। जैन धर्म हमेशा दया, करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे आदर्शों को ठेस पहुँचाती है।
जैन समाजजनो ने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर पकड़े गए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर दण्डित करने की मांग करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए दृढ़ नियम बनाने एवं पद विहार के समय सन्तो को पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उक्त जानकारी समाज के दीपक जैन पत्रकार ने दी।
नगर पंचायत चुरहट अध्यक्ष पति विजय गुप्ता ने पुलिस विभाग की जमीन पर किया अवैध कब्जा पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर महोदय जांच कर दोषियों के ऊपर कठोर आत्मक कार्रवाई करने का पहल करेंगे क्या?
01/05/2025
*भारतीय सेना तीन बड़े बदलाव*
01/05/2025
किसान भूमि पुत्र अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के लापरवाही से दुर्घटना में काल ग्रस्त हो गए राज्य आंदोलनकारी किसानों श्रमिक नेताओं ने श्रमिकों को दिया श्रद्धांजलि, प्रशासन सत्ता के भ्रष्टाचार के बलि चढ़े मजदूर -किसान मोर्चा
01/05/2025
प्रयागराज के होनहारों का जलवा: यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सोनी पाल और इंटर में अर्चिता
01/05/2025
*कर्मचारी महासंघ ने 1 मई मजदूर दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया* सवाई माधोपुर 1मई 2025/- आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ , किसान संघ , सनिर्माण मजदूर यूनियन (एटक) शहरी रोजगार गारंटी मजदूर यूनियन खेतिहर, संविदा कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में महावीर पार्क कलेक्ट्रेट के सामने, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया आज के कार्यक्रम कीअध्यक्षता अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष लड्डू लाल लोधा ने की सनिर्माण मजदुर यूनियन (एटक) के अध्यक्ष रामगोपाल गुणसारिया नेमजदूर दिवस की महत्ता पर जानकारी देते बताया कि हमारा इतिहास संघर्षों का इतिहास है और हमारा भविष्य भी एकजुट होकर संघर्ष ही तय होगा आज भारत में मजदूर संगठित – संगठित पर चौतरफा हमले हो रहे हैं , श्रमिक हित वाले श्रम कानून को खत्म कर पूंजीपतियों को मुनाफे के लिए मजदूरों की सुरक्षा छिनी जा रही है मजदूर दिवस के इतिहास पर बोलते हुए कहा कि आज से 1886 में अमेरिका के शिकागो में 8 घंटे काम को लेकर श्रमिकों के संघर्ष को लेकर आंदोलन खड़ा किया था उनकी कुर्बानियों ने यह सिखाया कि मजदूर वर्ग बिना संघर्ष से कोई अधिकार नहीं जीतता , यह हमें याद दिलाता है कि हमारा इतिहास संघर्षों का इतिहास है अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठित क्षेत्र के मजदूर और कर्मचारी केपीएफआरडीए को रद्द कर पुरानी पेंशन को बहाल करने ,, खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने एवं नए पद सर्जित करने संविदा कर्मचारीयों को पक्का करने ,, समान काम समान वेतन लागू करने ,, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए मासिक करने ,, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण एवं ठेका प्रथा पर रोक लगाने की हम मांग कर रहे हैं , आज भी देश की आजादी के बावजूद बेहतर समाज बनाने रोजगार गारंटी व पक्के रोजगार के लिए हम लड़ रहे हैं जबकि श्रम कानून में बदलाव करके फिर से काम के घंटे बढ़ाने , यूनियन बनाने पर रोक लगाने हमेशा अस्थाई रखने , आदि कानून बनाए जा रहे हैं जिसे हम आने वाले समय में मुंह तोड़ जवाब देना है कर्मचारी महासंघ के संरक्षक अशोक पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि आज सरकारी संविदा पर कर्मचारी लिए जा रहे हैं जिससे रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं उन्होंने ठेका पद्धति बंद कर संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने रोजगार के अवसर बढ़ाने नए पद सृजित करनेपर विचार व्यक्त किया राजस्थान रोडवेज कर्मचारी फैडरेशन के देवीलाल बेरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम को संगठित रहने की आवश्यकता है आज सबसे अधिक मेहनत करने वाला मजदूर कामगार किसान साथी आज भी सबसे अधिक बदहाल हालत में जीवन यापन कर रहे हैं सरकार ने श्रमिकों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित है लेकिन उनका लाभ दिन-रात मेहनत करने वाले तक नहीं पहुंच रहा है इतनी मेहनत के बाद भी उनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है लड्डू लाल लोधा पूर्व जिला अध्यक्ष महासंघ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए कहा की हमारा संघर्ष एक ऐसे समाज के लिए हो जहां मानव के द्वारा दूसरे मानव का मजदूरी पर आधारित शोषण खत्म हो ,, एक ऐसा समाज जहां उत्पादन साधनों पर मेहनतकशो अधिकार हो ,, शोषण और असमानता खात्मा हो ,, हर मजदूर व्यक्ति को गरिमा , समानता और न्याय का हक मिले , इसलिए इस मजदूर दिवस पर संकल्प लें श्रम अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ेंगे कर्मचारी , मजदूर ,किसान , खेतिहर , दैनिकवेतन भोगी, एकता को मजबूत करेंगे निजीकरण, ठेकाकरण पुजीवादी हमले के खिलाफ व्यापक संघर्ष छेड़ेंगे आज के इस मजदूर दिवस को संकल्प दिवस के रूप में लेगे मजदूर दिवस के कार्यक्रम में शहरी रोजगार गारंटी मजदूर यूनियन की महिला श्रमिकों नेअपनी समस्याओं पर विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया
01/05/2025
*🔯अमेरिका के टेक्सास में एक इस्लामिक प्रदर्शन में एक बहादुर ईसाई महिला घुस गई और मंच से माइक पर कहा..!*
01/05/2025
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव को उड़ान की मंजूरी मिली
01/05/2025
पुरदिलनगर कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को पूरा कस्बा बंद रहा।
01/05/2025
खेत में पानी लगाने गए युवक की मौत:* पेड़ पर लटका मिला दलित युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!