A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गर्म हवाओं के थप्पड़ों ने पर पहुंचा 40 डिग्री के पार छिंदवाड़ा में भी दिख रहा है गर्मी का असर

लू से बच्चों का बुजुर्ग को बचाओ की दी सलाह

अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पर उछाल मार रहा है गर्म हवाओं के थप्पड़ों में लोगों को दोपहर में घर से निकलना मुश्किल कर दिया है लगातार दिन का तापमान बढ़ रहा है शनिवार को अधिकतम पर 40 डिग्री के पार हो गया,,,,,,,
हॉट वेब चलने से लोगों पंखे कूलर बाय एक की मांग बढ़ने लगी है हालांकि कई स्थानों पर शुक्रवार की रात बादलों की मौजूदगी रहने से शनिवार की सुबह बूंदाबांदी दर्ज की गई तापमान में उछाल देखा गया मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है राजस्थान में गुजरात से आ रही है गर्म हवाएं मौसम विभाग के अनुसार जिले में राजस्थान में गुजरात से आ रही गर्म हवाओं से मौसम में तेजी से बदलाव लाया गया है ऊपरी हवा के चक्रवात के गर्म हवा फैल रही है ।
बच्चों का बुजुर्गों को सावधान रहने की शिकायत मौसम विभाग के अनुसार लगातार बढ़ते तापमान के बीच से आगामी दिनों में और भी तापमान में वृद्धि दे सकती है ऐसे में बच्चों का भजन को दूसरे बचने की हिदायत दी गई है चिकित्सकों को कहना है की सीट में उनके प्रभाव के कारण ऐसा हो रहा है लेकिन बच्चों और बुजुर्ग को विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है घर से बाहर निकलने पर सूती कपड़े पहने तो भी वजन होती है बार-बार पानी हल्का भोजन एवं तरल पदार्थ का उपयोग करें शरीर को संतुलित रखने का उपायहमें को करना चाहिए ।

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!