उत्तर प्रदेशबस्ती

बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर नहीं लगेगा मेला

✍️अजीत मिश्रा✍️

।।बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर नहीं लगेगा मेला, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला दिया।।

बहराइच (यूपी)

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर इस बार मेला नहीं लगेगा। प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार किया है, प्रशासन का कहना है कि मेले में अवध, पूर्वांचल और देश के अन्य प्रदेशों से लगभग पांच लाख से अधिक लोग आते हैं। इसकी वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। 

सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सदर ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके इसकी जानकारी दी।

सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि दरगाह प्रबंध समिति द्वारा मेले के आयोजन के लिए पत्र आया था। इस पर रिपोर्ट तलब की गई थी। किसी भी अधिकारी ने मेले के आयोजन को संस्तुति नहीं दी। 

सीओ ने बताया कि पहलगाम पर आतंकी हमले को देखते हुए कानून व्यवस्था सख्त है। मेले में पांच लाख से अधिक लोग आते हैं। ऐसी दशा में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या हो सकती है। इसे देखते हुए मेले के आयोजन को संस्तुति नहीं दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!