A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

बंगाली स्वीट हॉउस पर चैकिंग करती बिजलेंस टीम l

बंगाली स्वीट हॉउस पर चैकिंग करती बिजलेंस टीम

_निवाड़ी कलां l कस्वा निवाड़ी कलां में बुधवार शाम बिजली विभाग की विजिलेन्स टीम ने छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने वालों को पकड़ा l कस्वा में खुली बंगाली स्वीट हॉउस को विद्युत चोरी करते पकड़ा जिसके बाद उनकी केबिल को काटकर जब्त करने की कार्यवाही की l इसके साथ ही एक कबाड़े की दुकान व अन्य एक घर की कटिया पकड़ी l साथ ही दो बकायेदारों के कनेक्शन को भी काटा गया l टीम के साथ आये महेवा के जेई महेंद्र कुमार से पूछा तो उनका कहना था कि उन्हें पकड़ी गई बिजली चोरी की पूरी जानकारी नहीं है l

 

Back to top button
error: Content is protected !!