
शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार समस्त विश्व में लगभग 30 करोड़ परिजनों ने वैश्विक शांति, सशक्त व सुरक्षित राष्ट्र , सैनिक आत्मबल एवं आतंकवाद को खत्म करने के शुभ संकल्पों के साथ गायत्री यज्ञ किए । इसी क्रम में गायत्री परिवार रामगंजमंडी ने जागरूकता तथा व्यवस्था द्वारा नगर के लगभग 500 घरों में यज्ञ करवाए , मुख्ययज्ञ गायत्री शक्तिपीठ पर हुआ । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुरा में मुख्य यजमान शाला समिति अध्यक्ष रामचंद्र कुमावत के साथ समस्त स्टॉफ व विद्यार्थियों ने भी विशाल गायत्री यज्ञ किया जिसमें गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र और राष्ट्र रक्षार्थ सैनिकों के लिए विशेष मंत्र से आहुतियां दी गई । वरिष्ठ प्रबोधक अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि आज भगवान बुद्ध के जन्मदिवस तथा कैवल्य दिवस पर बच्चों को बुद्ध दर्शन की जानकारी दी गई क्योंकि संसार में आज की तनावपूर्ण स्थिति में बुद्ध के विचार ही शांति दे सकते हैं, शर्मा ने कहा कि आतंकवादी तथा उनके आश्रयदाताओं को सुधर जाना चाहिए वरना अब उनका सत्यानाश हो जाएगा ।हम समर्थ, सशक्त और समृद्ध भारत को लेकर विश्व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं ।