

देवबंद:- जानकारीनुसार नगर देवबंद के भायला रोड़ नई बस्ती निवासी शमीम का 21 वर्षीय पुत्र कल शाम से लापता था परिजन द्वारा उक्त मामले से वार्ड सभासद वाजिद मलिक को कराया गया था अवगत पुत्र कि बरामदगी को लेकर सभासद वाजिद मलिक के साथ कोतवाली पहुंच पीड़ित माता पिता ने लगाई पुत्र कि बरामदगी कि गुहार कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर मे बताया गया उनका पुत्र अज़हर मानसिक रूप से परेशान है कल शाम बिन बताए घर से कहीं चला गया था प्रार्थना पत्र का तुरंत संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी धर्मोन्द्र सि़ह ने रेलवे चौकी प्रभारी को सौंपी लापता युवक कि बरामदगी कि कमान बताया जा रहा रेलवे चौकी प्रभारी विमल कुमार सैनी और उनकी टीम ने कड़ी महनत कर युवक को मुजफ्फरनगर शामली बस अड्डे से सकुशल किया बरामद जैसे ही परिजनो को चौकी प्रभारी द्वारा उनके पुत्र कि सकुशलता कि सूचना दी गई तो माता पिता रेलवे चौकी प्रभारी और वार्ड सभासद वाजिद मलिक का आभार व्यक्त किया