
👉 देवबंद:- नगर के वार्ड नोo 14 से सभासद पति शराफत मलिक के प्रयास से गन्दगी से अटे नाले का सफाई कार्य हुआ आरम्भ शराफत मलिक ने बताया वार्ड में नाला गन्दगी से अटा हुआ था जिस कारण गन्दा पानी सड़को पर आने कि कगार पर था जिससे निम्न प्रकार कि बिमारियाँ फैलने का खतरा बना हुआ था उन्होने बताया वार्ड वासियो द्वारा उक्त नाले के सम्बन्ध में उनको अवगत कराया गया तो उन्होने तुरन्त पालिकाध्यक्ष को नाले से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी तो पालिकाध्यक्ष विपीन गर्ग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पालिका के सम्बंधित विभाग को तुरंत नाले कि सफाई हेतू कार्य आरम्भ करने को कहा शराफत मलिक ने कहा मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझको पालिकाध्यक्ष विपीन कुमार गर्ग के नेत्तृत्व में मेरी पत्नि को सभासद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जितना विकास कार्य बिन भेद भाव पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग के कार्य काल में नगर के हर वार्ड में हो रहा है वो सबके सामने है उनकी जितनी भी प्रशंसा कि जाए वो कम है