*सीएपीएल 2025 का भव्य समापन डीसी स्मेसर्स बनी पहली चैंपियन टीम*
वन्दे भारत ! कानपुर नगर। ट्रेंक्विलटोन स्पोर्ट क्लब गांधीग्राम में चार दिवसीय मैच में जबरदस्त मुकाबलों के बाद सीए प्रीमियर लीग सीएपीएल का पहला सीजन शानदार आगाज में सफल हुआ। यह टूर्नामेंट विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें 90 से अधिक खिलाड़ियों और 10 टीमों हिस्सा लिया। 14 से 17 मई तक खेले गये लीग मैचों के बाद प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप ए से – डीसी स्मेसर्स और जी एन्ड पी फायर बाल्स
ग्रुप बी से – रेवेन्जर्स एम एस लायंस।
सेमी फाइनल 1 मैच में डीसी स्मेसर्स ने एम एस लायंस को हराया।
सेमीफाइनल 2 मैच में रेवेंजर्स ने जी एन्ड पी फायर बाल्स को हराया।
फाइनल मुकाबला डीसी स्मेसर्स ने रेवेंजर्स को 5 रनों से हराकर पहले सीजन की विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया। डीसी स्मेसर्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही।
*उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान*
मैन ऑफ़ द मैच सीए मयंक गर्ग,
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सीए आकाश अवस्थी
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सीए मयंक गर्ग
सर्वश्रेष्ठ फील्डर सीए दीपक तोषनीवाल
मैन ऑफ द सीरीज
सीए सशक्त श्रीवास्तव
*पुरस्कार वितरण*
विजेता टीम को 22000 रु. नगद
रनर टीम को 5100 नगद
सभी खिलाड़ियों को मंटोरा ग्रुप द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये।
सीएपीएल के आयोजन समिति से सीए आनंद गुप्ता ने बताया कि शहर के सीए को एक मंच पर लाकर न केवल क्रिकेट का आनंद दिया गया बल्कि प्रोफेशनल भाईचारे, फिटनेस और नेटवर्किंग को भी प्रोत्साहन दिया। बताया कि यह तो अभी शुरुआत है अगला सीजन और भी बड़ा और भी शानदार होगा।