[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थान

कमूल एनजीओ, सीकर द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए

Kamul Ngo Sikar

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

कमूल एनजीओ, सीकर द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए

वंदे भारत लाईव टीवी संवाददाता~श्रवण कुमार फगेड़िया

 

कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर द्वारा संचालित कमूल एनजीओ द्वारा तेज गर्मियों में बेजुबान पक्षियों की पानी की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए परिंडे बांधों अभियान चल रहा है । इस परिंडे बांधों अभियान के अंतर्गत बेजुबान पक्षियों को राहत देने के लिए कमूल एनजीओ की टीम द्वारा परिंडे अभियान के तहत स्मृति वन, बस स्टैंड एवं निजी महाविद्यालयो सहित कई जगहों पर ठंडे पानी के लिए परिंडे लगाए गए । इन सभी स्थानों पर एनजीओ के टीम मेंबर्स द्वारा पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई ।

इस अवसर पर कमूल एनजीओ के अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि 47 डिग्री तापमान पानी न मिलने से परिंदों का अस्तिव खतरे में पड़ जाता है क्योंकि तेज धूप के कारण कई पक्षियों की पानी की कमी के कारण मौत हो जाती है । हम सभी अपने सार्थक प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले पक्षियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी को बचा सकते हैं । इस अभियान में कमूल एनजीओ के सचिव सुमन नेहरा, सहायक मीडिया प्रभारी विकास फगेड़िया, जोगेंद्र बिजारणियां, नरेंद्र मुंड, नेकीराम, विकास सहित सभी टीम मेंबर्स उपस्थित रहे ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!