A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

पत्रकार को पितृ शोक

अयोध्या
बड़े दुख के साथ आप सबको सूचित करना पड़ रहा है कि दैनिक हिंदुस्तान जाना बाजार संवादाता प्रदीप कुमार सोनी उर्फ पप्पू के पिता और रामलीला समिति जाना बाजार के 79 वर्षीय अध्यक्ष का निधन लंबी बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में बुधवार को हो गया। पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई ।क्षेत्र के पत्रकार गण व बुद्धिजीवियों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। अंतिम दाह संस्कार बृहस्पतिवार को दस बजे पैतृक गांव में किया जाएगा ।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार निवासी एक स्थानीय अखबार के पत्रकार प्रदीप कुमार सोनी 79 वर्षीय मृतक पिता राम शंकर सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी जो एक सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारी थे। सेवानिवृत होने के बरसों बाद वर्ष 2015 में रामलीला समिति के अध्यक्ष चुने गए । वह मौजूदा समय में लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। परिजनों ने जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गए थे। जहा उनका इलाज चल रहा था । बुधवार की सुबह जिंदगी से हार गए और अंतिम सांस ली। परिजन शव देर शाम को लेकर गांव पहुंचे । सूचना होते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । क्षेत्र के बुद्धिजीवी गणमान्य नागरिको मे अपना दल यस के जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ,कांग्रेस के श्रीनिवास तिवारी, शम्भू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धर्मवीर वर्मा,रामलीला समिति जाना बाजार के प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप यादव बाबा, सुभाष तिवारी, पत्रकार बिंदेश्वर मिश्रा, अवध राम यादव ,राजेश वर्मा, शेर बहादुर शेर , आर पी दूबे देवेंद्र तिवारी रामजी दूबे ,काली दीन गौड आदि लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना करते हुए परिजनों को डांढस बधाया। प्रदीप सोनी ने बताया उनका अंतिम दाह संस्कार गांव की बाग में कल बृहस्पतिवार को किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!