A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

आबकारी वृत्त सरिया और बिलाईगढ़ ने किया अवैध शराब जप्त

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 21 मई 2025//पेंड्रावन// आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अभियान के दौरान अवैध मदिरा के विक्रय आसवन एवं परिवहन पर प्रभाव नियंत्रण कार्यवाही की। वृत सरिया की कार्यवाही में 10 बल्क लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार आबकारी विभाग वृत्त बिलाईगढ़ को वृत्त के ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पवनी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक में एक व्यक्ति बोर बाड़ी के पास कच्ची महुआ शराब का विक्रय कर रहा है। छद्म क्रेता के द्वारा 02 नग पॉलीथीन के पाउचों की खरीदी कर सूचना की पुष्टि की गई। इसके पश्चात बताए गए स्थान में टीम के साथ उपस्थित हुए। मौके में थानुराम साहू के द्वारा कच्ची महुआ शराब के पाउच का विक्रय करते हुए पाया गया। आरोपी थानूराम साहू के आधिपत्य में रखे थैले एवं बोर बाड़ी की विधिवत तलाशी लेने पर 160 नग पॉलीथीन के पाउचों में भरा कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। बरामद शराब को मौके में परीक्षण उपरांत कब्जा आबकारी विभाग द्वारा लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34 (2) 59क , का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुराम टंडन, धनेश्वर राव मगर एवम सुरक्षा गार्ड लोचन साहू का सराहनीय योगदान रहा। इसी प्रकार आबकारी विभाग वृत्त बिलाईगढ़ को सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम बागलोटा से पवनी नगर पंचायत की तरफ विक्रय करने हेतु दो पहिया वाहन से मदिरा परिवहन कर रहे। दो पहिया वाहन को रोककर उसमें बैठे उतरा कुमार नवरत्न एवं चंद्रप्रकाश नवरत्न से पूछताछ की गई एवं उनके आधिपत्य में रखे काले रंग के बैग की विधिवत तलाशी ली गई। विधिवत तलाशी लेने पर बैग से 130 नग पॉलीथीन के पाउचों में भरा कुल 13 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद कर मौके पर परीक्षण किया गया। समस्त महुआ शराब को मौके में सीलबंद कर मदिरा एवं परिवहन में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को कब्जा आबकारी विभाग द्वारा लिया गया हैl

Back to top button
error: Content is protected !!