उत्तर प्रदेश

बलिया:स्मृति शेष रमेशचन्द्र मिश्र को शिक्षा मित्रों ने दी श्रद्धांजलि

जिलाध्यक्ष ने कहा हमने सशक्त आवाज को खो दिया

बलिया।उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संगठन के संस्थापक सदस्य रमेश मिश्र के निधन पर शिक्षामित्र संघ बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज सिंहकी अध्यक्षता में बलिया स्थित अध्यापक भवन में एक शोकसभा हुई। इसमें पदाधिकारियों ने अपने नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की । वक्ताओं ने कहा कि रमेश मिश्र सदा शिक्षा मित्र की बेहतरी के लिए कार्य करते रहे। उनके योगदानों काे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

शिक्षा मित्रों की सशक्त आवाज थे रमेश मिश्र:पंकज सिंह

  • बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का अभिभावक साथ छोड़कर चला गया । शिक्षा मित्रों ने अपनी एक सशक्त एक आवाज को खो दिया।
    स्व रमेश मिश्र को याद करते हुए संघ के प्रांतीय मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कहा किजब भी मैं उनसे (रमेशमिश्र) बात करता था तो भाई की तरह उनसे बात होती थी। वे हमेशा शिक्षा मित्रों के मुद्दों को लेकर चिंतित रहते थे।उन्होंने संघर्ष करना और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ना सिखाया।बैठक में जिलामहामंत्री अमृत सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सूर्यनाथ राम, सह संगठन मंत्री सत्येंद्र मौर्या, आनंदपाण्डेयअध्यक्षबेरुआरबारी, भृगुनाथ शर्मा, सुधीर शुक्ल, मनोज सिंह, नीरज सिंह, लालजी वर्मा अध्यक्ष दुबहर, मनोज कुमार शर्मा महामंत्री चिलकहर, अच्छेलाल प्रसाद पंदह,संजय कुमार प्रसाद महामंत्री पंदह, रिंकू सिंह कोषाध्यक्ष पंदह, सुनील कुमार, मनीष सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बैरिया, वीरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष बैरिया, मंजूर हुसैन ब्लॉक अध्यक्ष बेलहरी, दिलीप सिंह, पप्पू कुंवर ,रमेश चौबेआदि रहें सभा का संचालन जिला मिडिया प्रभारी परवेज अहमद ने किया।
Back to top button
error: Content is protected !!