
जर्जर भवन मौत को दे रहा दावत
पंकज चौबे सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयो का बहुत ही बुरा हाल है जर्जर व पुराने अस्पताल भवनों पर ही मरीजों को देखने को स्वास्थ्य कर्मी मजबूर हैं। पूरा अस्पताल प्रशासन ताजा मामला पथरा बाजार राजकीय चिकित्सालय का है जहां स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ जान जोखिम में डाल कर मरीजों को देखते हैं भवन का छत व दिवाल पूरी तरह जर्जर हो चुका है वहीं मूल भूत सुविधाओं की बात करें तो न के बराबर है । अस्पताल परिसर में शौचालय न होने से महिला कर्मचारियों व मरीजों बहुत ही दिक्कतो का सामना करना पड़ता है वहीं इस स्पताल को लेकर स्वास्थ्यकर्मी ने बताया की यह चिकित्सालय अंग्रेजो के जमाने में बना था भवन काफी जर्जर है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है । यह अस्पताल सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ।जनपद में आज भी इस अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीजों को देखा जाता है ।भवन के जर्जर व मूलभूत सुविधाओं के लिए हम लोगों ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी सिद्धार्थनगर के माध्यम से निदेशक राजकीय आयुर्वेदिक को समस्या से अवगत कराया है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।