A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

पत्रकार कुलदीप मामले में कलमकारों ने मंडलायुक्त व डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

घटना के दोषी डॉक्टर व स्टाफ को गिरफ्तार करने की मांग

माधौगढ़,(जालौन) माधौगढ़ तहसील अंतर्गत एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता कुलदीप जाटव के साथ हुई मारपीट की वारदात व अपराधियों द्वारा पेशबंदी में पत्रकार के ऊपर लिखाए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग से संबंधित ज्ञापन मंडलायुक्त झांसी और डीआईजी झांसी को सौंपा गया।
ज्ञात हो कि गत 25 मई 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में इलाज करने गए पत्रकार कुलदीप जाटव के साथ डॉक्टर हरिशरण प्रजापति एवं सिक्योरिटी गार्ड व वार्ड बॉय द्वारा बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी प्राथमिकी कोतवाली माधौगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 73/2025 के तहत पंजीकृत कराई गई । अपने बचाव में पेशबंदी करते हुए डॉक्टर हरिकृष्ण ने भी पत्रकार कुलदीप के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 74/2025 में फर्जी अभियोग पंजीकृत कर दिया । डॉक्टर के खराब व्यवहार के चलते उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ से स्थानांतरित कर दिया गया इसके बावजूद वह माधौगढ़ चिकित्सालय में ही ड्यूटी कर रहा है ।

उक्त संदर्भ में आज सोमवार को माधौगढ़ तहसील में लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन तहसील समाधान दिवस में आए मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे व डीआईजी केशव कुमार चौधरी को सौंप कर आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले डॉक्टर हरिकृष्ण व स्टाफ के विरुद्ध कड़ी करवाई तथा गिरफ्तार करने एवं पत्रकार कुलदीप उनके पिता राजकुमार व पत्रकार दीपक उदैनियां पर पेशबंदी में लिखाए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग की है । इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों में विजय द्विवेदी, अमित पुरवार, ओविंद सिंह राठौड़ ,अजीत कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार, रामबाबू रजक, अखिलेश कुमार, कुलदीप जाटव, सौरभ कुमार, मानसिंह, सुखदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार सीरोठिया ,अंजनी कुमार सोनी ,शानू खान, दीपक उदैनियां,नीतेश कुमार, देवेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार गौतम,दिनेश प्रताप सिंह, स्नेहलता रायपुरिया, जगमोहन, योगेंद्र प्रजापति आदि अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!