A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

डीएम के निर्देश पर कसा शिकंजा, बगैर सीट बेल्ट और रॉन्ग साइड चलने वालों पर गिरी गाज

उरई (जालौन)जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 65 वाहन चालकों के खिलाफ चालान/निरुद्ध की कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान 10 वाहन चालकों को रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जबकि 55 चालक ऐसे मिले जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इन सभी पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया।

एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों में और सघन रूप से चलाया जाएगा। साथ ही ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो बिना परमिट, बीमा, रजिस्ट्रेशन, वैध नंबर प्लेट, रिफ्लेक्टर व ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन सड़कों पर चला रहे हैं। हेलमेट न पहनने वालों को भी अब किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। परिवहन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके और जनपद में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!