उत्तर प्रदेशबस्ती

विद्युत स्पर्शाघात से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती में विद्युत स्पर्शाघात से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत

-घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बना कारण 

बस्ती – जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुटहन गांव में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते दो सगे भाइयों की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतकों की पहचान शशि भूषण यादव (25) और विश्ववल्लभ यादव (23) पुत्र घनश्याम यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों भाई खेत में आवश्यक कार्य के लिए लोहे की सीढ़ी लेकर घर से निकले थे, लेकिन अचानक वह सीढ़ी बहुत नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। बिजली का करंट लगते ही दोनों भाई झुलसकर गिर पड़े। परिजन और ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। इस हादसे से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि घर के सामने मात्र 10 फीट की ऊंचाई पर हाईटेंशन तार झूल रहा था, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!