
अजीत मिश्रा (खोजी)
।।ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर लाखों रूपया निकाल लेने का आरोप।।
महिला दलित ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों से किया कार्रवाई की मांग।
बस्ती । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बिना ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर कराये षड़यंत्रपूर्वक बिना काम कराये धन की निकासी कराये जाने का मामला सामने आया है। दुबौलिया विकास खण्ड की सेमरा निवासिनी दलित ग्राम प्रधान शान्ती देवी पत्नी मोतीलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है।
एसपी को दिये पत्र में ग्राम प्रधान शान्ती देवी ने कहा है कि वह 2021 में ग्राम पंचायत सेमरा की ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई। तबीयत खराब होने के कारण उसने ग्राम पंचायत के विश्वासपात्र रणधीर सिंह उर्फ लल्लू पुत्र राम अभिलाख सिंह को प्रधान प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया।
कार्यभार वहीं देख रहे थे। इस बीच पता चला कि रणधीर सिंह उर्फ लल्लू ने बिना उससे हस्ताक्षर कराये विकास खण्ड दुबौलिया के कर्मचारियों से सांठगांठ कर उसका फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर अपने फर्म ओजस्व टेªडर्स और सहयोगियों के खाते में लाखों रूपयों का भुगतान करा लिया। जब सेमरा की ग्राम प्रधान शान्ती देवी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह उर्फ लल्लू से इस मामले में पूंछा तो उनके भाई रणजीत सिंह नाराज हो गये और जाति सूचक गालियां देते हुये कहा कि कहीं शिकायत करोगी तो अंजाम बुरा होगा। ग्राम प्रधान शान्ती देवी ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।