A2Z सभी खबर सभी जिले की

सनी टोयोटा nh2 आगरा के शोरूम में मेगा समर सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ✍️आगरा संवाददाता बहादुर सिंह की रिपोर्ट✍️ दिनांक 29/6/2025

आगरा संवाददाता बहादुर सिंह की रिपोर्ट मोबाइल 967575 0446

सनी टोयोटा nh2 आगरा के शोरूम में मेगा समर सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

✍️आगरा ब्यूरो चीफ बहादुर सिंह की रिपोर्ट✍️

दिनांक 29/6/2025 को सनी टोयोटा आगरा के शोरूम में मे मेगा समर सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें टोयोटा शोरूम ने अपने ग्राहकों के बच्चों के लिए कई प्रकार की एक्टिविटी आयोजित की. जिसमें मुख्यतः गेमिंग एवं ड्राइंग कंपटीशन कराया गया इसमें करीबन 60 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और बच्चों ने इस प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया.
टोयोटा में इस समय अपने नए ग्राहकों के लिए काफी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है आने वाले कई नए ग्राहकों ने बंपर ऑफर का लाभ प्राप्त किया और अपने लिए नई गाड़ियां की बुकिंग करवाई.
कार्यक्रम में उप प्रबंधक राजकुमार यादव , प्रबंधक दीपेश कुमार एवं प्रेम सिंह ,दीपक, सौरभ एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
चैनल को लाइक सब्सक्राइब करना ना भूले

Back to top button
error: Content is protected !!